सरधना (मेरठ) सरधना के मोहल्ला गांधी नगर में बड़े भाई ने छोटे भाई तथा उसकी पत्नी को मकान के बंटवारे के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
मोहल्ला गांधी नगर निवासी देवेंद्र पुत्र ओमपाल ने अपनी पत्नी के साथ थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया के उसके बड़े भाई दीपक से मकान के बंटवारे को लेकर उसका विवाद चल रहा है । बुधवार को जब वह घर में बैठकर खाना खा रहा था उसी बीच दीपक लाठी लेकर घर में घुस आया और मेरे तथा मेरी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts