मेरठ ::भारतीय जनता पार्टी जिला "मेरठ सहयोग आपदा राहत सेवा विभाग" की परिचय बैठक क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी मेरठ में मुख्य अतिथि आलोक सिसोदिया जी "क्षेत्रीय संयोजक" रहे,बैठक में मण्डल संयोजको को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत दो वर्षों से देश ही नही विश्व कोरोना के दंश को झेल रहा है पूरा विश्व मे इसके कारण हाहाकार मचा लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के और प्रदेश में योगी जी के कुशल पबंधन के कारण इस कोरोना के दंश को दबाया जा सका इस महामारी का वेक्सीन व अलप समय में फ्री टीकारण अल्प भोगियों को निशुल्क खाद्यान देना समय रहते कामगारों को रोजगार ,एक बडी उपलब्धि है इन सब मे आप सभी कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका रही है ,प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी क्षमताओं से अधिकसेवा कार्य को अंजाम दिया , सिसोदिया ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो लोगो ने इसकोरोना समय मे अपने घर के दरवाजे नही खोले वो आज मंच से मोदीजी व योगीजी को उपदेश दे रहे है । तृतीय लहर की आशंकाओं को देखते हुए स्वयं बचाव व तैयार रहने की जरूरत है। बैठक की अद्यक्षता जिला संयोजक अमित रहदरा ने की। बैठक में उपस्थित सभी संयोजको को संजीव कुमार, धर्मेन्द्र त्यागी,हुकुम सिंह कुंणाल, देवेंद्र तोमर योगेंद्र राणा,संदीप रस्तोगी,संजय प्रजापति,दीपक काजल ओमकार सिंह सहित सभी मंडलो के संयोजक एवं सहसंयोजक को क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने पटका पहना कर स्वागत किया । अंत मे बैठक को सफल बनाने के लिए सभी साथियों का आभार एवं धन्यवाद किया ।
No comments:
Post a Comment