Noida। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में प्राधिकरण पर चलना किसानों का आंदोलन आज 93वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर आज एक किसान को प्रति आत्मक रूप से नोएडा प्राधिकरण बनाकर उसमें देहाती रूप से गोला लाठी लगाकर बंधक बनाया और किसानों की सारी मांगे मनाने पर मजबूर किया। दूसरी तरफ धरना पर उपस्थित मातृशक्ति ने प्राधिकरण के अंदर घर से लाए चूल्हे पर रोटी सब्जी बनाकर किसान परिषद के मुखिया माननीय सुखबीर खलीफा को खाने के लिए परोसी लेकिन सुखबीर खलीफा ने धरना स्थल पर उपस्थित सभी किसानों में बाँट दी और कहा कि अब सब मिल एक साथ चलेगें ओर साथ साथ रहेंगे। किसानों ने आज प्राधिकरण के ऊपर किसान भवन का बैनर व गाय भैंस के लिए तबेला का बैनर लगाकर सीधे-सीधे बोल दिया कि यदि किसानों का काम नहीं होगा तो यह प्राधिकरण किसानों का किसान भवन ही बनेगा। सुखबीर खलीफा ने सबको सूचित किया की कल दोपहर बाद नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन संजीव मित्तल से किसानों की वार्ता होगी, यदि वार्ता विफल होती है तो आने वाले सोमवार से नोएडा प्राधिकरण को संपूर्ण रूप से बंद कर लॉकडाउन कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts