मेरठ-शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड़  में 5 दिसंबर रविवार को ऑल इंडिया डांस चैंपियनशिप, शो दंगल ऑफ डांस सीजन 3 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियो के रूप में नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ विशाल जैन, नमन भारद्वाज (सदस्य श्रम कल्याण परिषद उ०प्र० सरकार) शांति निकेतन विद्यापीठ की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा गुप्ता, ललित प्रधान समाज सेवी ,अमन शाह( इंडियाज बेस्ट डांसर सोनी चैनल)ने ईश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 जिसमे कई प्रदेशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कई नन्हे नृत्य कलाकर प्रतिभागी ऐसे देखने को मिलें जिन्होंने अपनी प्रतिभा से कई बड़े टी.वी. चैनलो पर धमाल मचाया है और आज भी सभी को भावविभोर कर दिया। 
इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में मुंबई से अमन साह (इंडियाज बेस्ट डांसर सोनी चैनल), रितिक दिवाकर ( सुपर डांसर सोनी चैनल), मोहम्मद अर्श और अर्सलान (डांस दीवाने कलर्स चैनल), रिदम (सुपर डांसर सोनी चैनल), वैष्णवी राजपूत ( सुपर डांसर सोनी चैनल), आध्या भगत ( एम एक्स टकाटक) अंशिका सिंह (ईश्वर चैनल) आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अथितियों के रूप में डॉ विशाल जैन (चैयरमैन नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल), अमित जैन (एस.एस.आई केबल्स), नमन भारद्वाज (सदस्य श्रम कल्याण परिषद उ०प्र० सरकार, संस्थापक स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन), रजत शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू वाहिनी), विभा गुप्ता (प्रधानाचार्या शांति निकेतन विद्यापीठ) आदि उपस्थित रहें। 
प्रतियोगिता में लगभग ढाई सौ बच्चों ने आवेदन किया, जिनमें से 50 बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।समापन के अवसर  पर   रजत शर्मा जी (सपा नेता) शैलेंद्र यादव  ( राष्ट्रीय अध्यक्ष - राष्ट्रीय केसरी  हिंदू वाहिनी)सौरव सिसोदिया जी (लैंमफोर्ड बायोटेक)आदि लोग उपस्थित रहे जिनके द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनकी आयु के ग्रुप के अनुरूप नगद धन राशि के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों ने अपने सम्मान में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल वितरित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  विभिन्न क्षेत्रों मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, मवाना, अलीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, देहरादून, मथुरा, आगरा, राजिस्थान, उत्तराखंड, आदि से प्रतिभागियों ने आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप आर्य एवं जीशान जी ने किया।
प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं प्रधानाचार्याविभा गुप्ताने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts