विजेता को 21 हजार उप विजेता इनाम में मिलेंगे 15 हजार
मेरठ। मेरठ के करन पब्लिक स्कूल व आईटीआई के क्रिकेट मैदान में आगामी ३० दिसम्बर से दसवा आल इंडिया टी-20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजन किया जा रहा है। लीग के आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में देश भर की 20 टीमें शिरकत करेगी। विजेता टीम को 21 व उपविजेता टीम को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ दी सीरीज के विजेता केा 5 हजार नकद पुरस्कार के साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
आईटीआई में मीडिया को जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के पैटरन इन चीफ विवेक कोहली, आयोजन सचिव अतहर अली ,सचिव ओलम्पिक संघ योगेश कुमार , प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरी टूर्नामेंट आईपीएल के आधार पर खेला जाएगा। लीग के आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट को दो वर्गा में बांटा गया है। जूनियर व सीनियर वर्ग। पहली बार हर मैच में मैन ऑफ दी मैच के साथ साथ बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट बॉलर व मैन ऑफी दी सीरीज में पांच रूपये के साथ आकर्षक पुरस्कारों से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट में नेशनल एकेडमी बुलंदशहर,विश्वकर्मा क्रिकेट एकेडमी दिल्ली,काल्विन क्रिकेट एकेडमी नकुड सहारनपुर,अमृतसर वोग्स ,विकास क्रिकेट एकेडमी उत्तराखंड, लेट यासीर क्रिकेट एकेडमी जम्मू कश्मीर,राजपूत वारियर अमृतसर, करन ब्लू,करन ग्रीन,मसूरी एकेडमी मसूरी, जेएसएम एकेडमी हापुड, अमृतसर ब्लास्टर पंजाब गिलेक्टर , अमृतसर ब्यूस, अमृतसर पल्स , स्टैग यौद्घा, बीडीएस पब्लिक स्कूल मुरादनगर,करन रेड, करन पब्लिक स्कूल, समेत 20 टीमें हिस्सा लेगी। प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर बनी सिंह चौहान, सुशील त्यागी, अरमान अंसारी,अतुलेश शास्त्री, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment