.जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
मेरठ। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ की 73वीं वार्षिक सामान्य बैठक आगामी 11 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी। बैठक में मेरठ, बागपत के बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा। उक्त जानकारी गुरुवार को सहकारी बैंक के सम्मेलन कक्ष में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने
प्रेसवार्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिन्दर पाल सिंह ने बताया कि बैठक में बैंक द्वारा 2020.21 के दौरान किए गए कार्यकलाप एवं आगामी वर्ष के कार्यकलाप के साथ.साथ आडिटेड संतुलन पत्र, लाभ.हानि खाता, लेखा परीक्षा प्रमाण पत्र, स्वीकृत आयध्व्यय बजट के सापेक्ष वास्तविक आय-व्यय एवं आगामी वर्ष हेतु आयध्व्यय बजट वर्ष 2020.21 के शुद्ध लाभ के निस्तारण पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी बैंक की स्थापना वर्ष 1919 में हुई थी, अब बैंक 102 साल पूरे कर चुका है। बैंक की दो शाखाओं बहसूमा व खजूरी को नवीन भवनों में स्थानांतरित किया गया है। तीन शाखाओं दोघट, लुहारी और रोहटा को शीघ्र नवीन भवन में स्थानांतरित किए जाने की योजना है। बताया कि बैंक द्वारा 63 करोड़ का 63800 मैट्रिक टन खाद कृषकों को वितरित कराया गया है। चार चीनी मिलों को 326 करोड़ रुपये की ऋण सीमाएं उपलब्ध कराई गयी है।उन्होने बताया 31 मार्च 2018 में  बैंक का  शुद्घ  लाभ 13.41करोड था जो 31 मार्च 2021 तक  बढकर 37.90  करोड रूपये पहुंच गया है। इस तरह से इस अवधि तक 24.49 करोड की वृद्धि हुई है। भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर योजना के तहत जिले में 31व बागपत  में  17 पैक्स का  चयन किया गया  है। उक्त योजना के तहत मेरठ में  23 बागपत में 9  गोदाम बनाए जा रहे  है। जिनके  लिये  बैंक द्वारा 4.87 करोड रूपये का  ऋण  स्वीकृत  किया जा  चुका  है। बैंक  की पैक्स कम्प्यूटरीकृत होने  के उपरांत सीबीएस  प्लेटफार्म पर कार्य कर रही है। बैंक की निजी पूंजी में  विगत वर्षाे में 66.80 करोड रूपये की वृद्घि हुई है। 31 मार्च 2021 को  बैंक  की निजी पूंजी 430.19 करोड रूपये है। उन्होने बताया कि बैेंक  का एनपीए 31 मार्च 2018 को  जो 8.43  कारोड था जो घट कर विपरीत परिस्थियों  में  भी 31 मार्च 2021  तक 8.04  करोड हो गया है जेा कि  कुल ऋण  एवं  अग्रिम का  0.68.21 प्रतिशत  है। बैक का सीसीआर निर्धारित मानक  9 प्रतिशत से  ऊपर बना हुआहै। 31  मार्च 2021 पर सीसीआर  16 .76 प्रतिशत  रहा है। इस मौके  पर  जिला  सहकारी बैंक के  सेक्रेटरी दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts