नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुये शनिवार को कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि परेशान नहीं होना है। सावधान और सतर्क रहें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना आप सब याद रखें। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अबतक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts