मेरठ-सिटी चाइल्ड लाइन और रेलवे चाइल्ड लाइन मेरठ ने बालको के साथ मिलकर रैन बसेरा स्थित पल्लवपुरम के बच्चो के साथ मिलकर क्रिसमस का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जहा चाइल्ड लाइन की निर्देशिका श्रीमती अनिता राणा व शिक्षाविद डॉक्टर रीना जी, चाइल्ड लाइन समन्वयक निपुण कौशिक जी, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक अजय कुमार जी मौजूद रहे।

अनिता राणा जी द्वारा बच्चो के साथ मिल कर केक काट कर क्रिसमस का फेस्टिवल का आयोजन किया गया। अनिता राणा जी ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार ईसाई मान्यता के अनुसार प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था जिस कारण हम सब इस दिन को क्रिसमस के तौर पर मानते है. माना जाता है कि यीशु मसीह ने इसी दिन मरीयम के घर जन्म लिया था और 

बालको ने कविता,गीतों पर बहुत है मनमोहक नृत्य प्किया। बालको को बताया गया कि आप अपने आस पास किसी भी बालक को मुसिबत में पाते है तो आप 1098 पर कॉल कर के मदद ले सकते है। 1098 0 से 18 साल तक के बच्चो के लिये कार्यरत है जो भारत सरकार द्वारा निःशुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन फ़ोन सेवा है। बालको ने आश्वसन दिया कि वो 1098 का विशेष ध्यान रखेंगे और किसी बालक को मुसिबत में देखगे तो 1098 पर ज़रूर सूचना देंगे। चाइल्ड लाइन की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। चाइल्ड लाइन टीम मेंबर  इमरान, शिवम, विक्रम और शिल्पी का विशेष सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts