मेरठ-बागपत रोड स्थित मिलिनियम पब्लिक स्कूल मेरठ के प्रागंण में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वधान में, भारत रत्न एंव काशी विश्वविद्यालय बनारस के संस्थापक, आदरणीय महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 160 वी जयन्ती समारोह का आयोजन बहुत भव्य एंव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडित अंकित मदन शर्मा को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महा सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम, परम पूज्य मंहत हरिओम शुक्ला जी महाराज, पनकी घाम, कानपुर के परम सान्निध्य में आयोजित हुआ, उन्होनें इस शुभ अवसर पर विप्र समाज को एकजुट होने का आहवान किया, ब्राह्मण मजबूत होगा तो भारतीय संस्कृति, हिन्दू धर्म भी समृद्ध और शक्तिशाली रहेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी, पं० मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन करते हुए पुरोहितों द्वारा स्वस्तिवाचन एंव शंख बजाकर किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एम०एल०सी० पं० राजेशपति त्रिपाठी का भव्य अभिनन्दन कार्यक्रम के आयोजक पं० अंकित मदन शर्मा जी एव संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री पं० सुधीरकान्त शर्मा ने किया स्वागत के ही से इस कार्यक्रम को सफल बनाया और सभी दलों के नेताओं को ये सन्देश भी दिया कि जो दल ब्राहमणों को उचित मान-सम्मान देगा, विप्र समाज उसी दल को उ0प्र0 की सत्ता सौंपने का कार्य करेगा।
No comments:
Post a Comment