सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----

सरधना (मेरठ) सरधना में मोहल्ला आदर्श नगर स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु व श्री 1008  भगवान पार्श्वनाथ की जन्म जयंती की भव्य शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ की गई। जिसमें चंद्रप्रभु भगवान के रथ का शुभारंभ विधायक संगीत सोम द्वारा व श्री पार्श्वनाथ भगवान के रथ का शुभारंभ जिला न्यायाधीश मेरठ रजत जैन द्वारा किया गया। रथयात्रा आदर्श नगर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों पर बिनोली रोड कबाड़ी बाजार चौक बाजार गुजरात गेट व गांधीनगर से होते हुए आदर्श नगर मंदिर जी प्रांगण में पूर्ण हुई। रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई जैन श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। रथ यात्रा में 5 घोड़े 2 झांकी तीन बैंड व दोनों रथ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान के रथ की बोली का सौभाग्य सारथी  पंकज जैन पटवारी को भगवान को लेकर बैठने का सौभाग्य नीरज जैन  नमन जैन व चवर ढुलाने  का सौभाग्य अर्पित जैन आशु  जैन को प्राप्त हुआ। श्री 1008  पार्श्वनाथ भगवान के रथ  की बोली सारथी का सौभाग्य योगेश जैन सोनी और भगवान को लेकर बैठने की बोली  राजेश जैन चवर ढुलाने की बोली का सौभाग्य सौरभ जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष आदिश जैन रार्धना वाले मंत्री कमल कुमार जैन के छबड़िया वाले उपाध्यक्ष प्रवीण जैन बरनावा  वाले कोषाध्यक्ष मुकेश जैन भम्बोरी वाले मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ग्रीन फील्ड स्कूल पंकज जैन दीपक जैन शुभम जैन ऋषभ जैन शुभम जैन शोभित जैन अंकुश  जैन चिराग जैन विकास जैन मोनू जैन गौरव जैन विनोद जैन लोकेश जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts