पटना।  आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फ़ॉर जस्टिस (आइलाज) के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार उर्फ बंटी ने कहा कि एक न्यायाधीश को उसके न्यायालय कक्ष के अंदर पुलिस अधिकारियों द्वारा शारीरिक रूप से हमला करना न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर खुला हमला है।
गौरतलब है कि घोघरडीहा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण और सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने बहस के बीच जबरन घुसकर बिहार के झंझारपुर में अपर जिला न्यायाधीश अविनाश कुमार के साथ अभद्रता की यही नहीं उन्होंने कथित तौर पर जज पर भी पिस्टल भी तान दी थी।
अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि  न्यायपालिका के किसी सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है। गौरतलब है कि मार्च 2021 में बिहार पुलिस ने बिहार विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ मारपीट की थी और अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस की ज्यादती का खामियाजा जज भी भुगत रहे हैं।
 उन्होंने कहा कि आइलाज न्ययापालिका के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए है  मांग करता है कि दोनों आरोपियों के साथ पुलिस अधीक्षक को भी प्राथिमिकी में नामित करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts