बरवाडीह। झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चलाए जा रहे हैं महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविर में सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के स्टॉल के साथ-साथ आम जनों की हित को देखते हुए पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने व सुधारने के साथ-साथ जररूतमद परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर भी शिविर में स्टाल लगाने की मांग को लेकर अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के सचिव और जिला परिषद उम्मीदवार सन्तोषी शेखर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात करते हुए मांग पत्र सौंपने का काम किया और ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही साथ संतोषी शेखर के द्वारा प्रखंड कार्यालय के आधार केंद्र में ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करने के साथ-साथ बीआरसी भवन में संचालित बंद पड़े आधार केंद्र को आम जनों के लिए जल्द से जल्द चालू कराने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकार की सभी महत्वकांक्षी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे साथी जनहित के जरूरत को देखते हुए आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने को लेकर भी मांग पर विचार करते हुए इन दोनों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का काम किया जाएगा ताकि पंचायत स्तर पर लगने वाले सभी शिविर में आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड योजना का लाभ सभी को मिल सके। इस दौरान मौके पर प्रखंड आपूर्ति अधिकार अनुज शरण, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts