बागपत। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई। कक्षा सात की रंगोली प्रथम स्थान पर रही। शिक्षिका स्वीटी ने अपने द्वारा बनाई मिठाई, रसगुल्ले व केक सभी को खिलाये। स्कूल को पूरी तरह दीपों से जगमग किया गया। प्रियंका आर्य ने सभी को उपहार व मिठाई दी और सभी को अपने त्यौहार सही रूप में मनाने की बात कही। सभी शिक्षक और छात्रों से कहा कि सभी को दीपावली पर अपने घरों में यज्ञ करना चाहिए, जो कि हमारी सनातन परंपरा है। इस अवसर पर शिक्षक अमरदीप ने कहा कि अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग दीपावली पर करना चाहिए, जिससे देश में रोजगार उत्पन्न होंगे एवं हमारी मुद्रा विदेश में नहीं जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षिका वर्षा, सपना, मंजू, सुमन, सविता, शिक्षक अमरदीप, राहुल, छात्र-छात्राएं अंशु, मानवी, देव, आदित्य, जैद, पुलकित आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts