वाराणसी।पर्यावरण के क्षेत्र में (विशेषकर वृक्षारोपण) उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नेपाल के लुम्बिनी में सम्मानित किया जाएगा।
श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के सह आचार्य एवं शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था, काशी के सचिव डॉ. चौधरी प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी लेखनी के माध्यम से अनवरत जन मानस को जागरूक व अभिप्रेरित करते रहते हैं। स्वयं तो वृक्षारोपण करते ही हैं और दूसरे लोगों को भी इसके महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करते हैं।
डा. चौधरी को पीपल नीम तुलसी अभियान भारत, ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी नेपाल, जलाधार संरक्षण अभियान नेपाल एवं दीदीजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में "अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मेलन में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह दूसरा मौका है जब डॉ. ओपी चौधरी को नेपाल में पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सहयोगी परिवार के डॉ. परितोष भट्टाचार्य, डॉ. दीपा अग्रवाल, अन्विता सिंह, अर्चना शर्मा, निधि बाजपेयी, डॉ. अनिल श्रीवास्तव आदि ने खुशी जताई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts