ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति किया गया जागरूक
मुजफ्फरनगर,। 3 नवंबर 2021।जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशानुसार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को जनपद के गांव अंतवाड़ा तथा ग्राम याहियापुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की खून की जांच, कोविड जांच, हेपेटाइटिसिस आदि की जांच की गई। चिकित्सा जांच के बाद जिन मरीजों को दवा की जरूरत थी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी। बाकी लोगों को बुखार संबंधी परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान गांव के लोगों को बताया गया- वह मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक सतर्क सतर्क रहें।
खतौली ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अवनीश कुमार सिंह ने बताया बुधवार को गांव कि आज अंतवाड़ा तथा ग्राम याहियापुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया,। जहां पर मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी। ग्राम याहियापुर शिविर में करीब 161 मरीजों को जांच की गई। जिसमें डेंगू के 5 मरीजों की जांच की गई, मलेरिया के 41, टाइफाइड के 13 मरीजों की जांच की गई।
शिविर के उपरांत मरीजों को मच्छरों के प्रकोप ने से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
डा. अवनीश कुमार ने कहा, “गांव के लोग कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रहे ताकि मच्छर न पनपने पाये।” ग्रामीणों को बताया गया- जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इसलिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले, पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें।
उन्होंने बताया- कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगा कर खून की जांच,र मरीजों के खून, हेपेटाइटिसिस, खून की जांच, कोविड जांच, डेंगू-मलेरिया की जांच की गयी और दवा का वितरण किया गया। मलेरिया विभाग ने गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया और लोगों को जागरूक किया। गांव में शिविर लगाकर मरीजों के खून के नमूने लिये गये, बुखार पीड़ितों को दवा दे दी गयी है। समस्त स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण व विशेष रूप से संचारी रोग, मच्छर जनित रोग तथा सामान्य बुखार संबंधित जांच करायी गई है। स्वास्थ्य शिक्षा संबंधित समुचित जानकारी देकर ग्रामवासियों का विस्तारपूर्वक संवेदीकरण भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment