जनपद में 17 नवंबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग अभियान
मुजफ्फरनगर,। 3 नवंबर 2021।मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए 19 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग डेंगू मलेरिया के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया- कि मौसम में बदलाव के कारण डेंगूं-मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। जनपद में डेंगू की 1245 लोगों की डेंगू की जांच कराई गई है,। जिनमें 11 लोग पॉजिटिव मिले थे, जबकि मलेरिया की 21962 लोगों की मलेरिया की जांच हुई, जिनमें 20 लोगों में मलेरिया की पुष्टी हुई। हालांकि उन्होंने कहा इस समय जिले में अब डेंगू का कोई सक्रिय केस नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार का प्रत्येक सदस्य घर में रखे गए गमले की ट्रे, कूलर, फ्रीज, पानी की टंकी आदि को खाली कर सुखाने के पश्चात उपयोग करें,। जिससे मच्छर के अंडे व लार्वा को नष्ट किया जा सके। इसके अलावा पुरानी कुर्सियां, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी एकत्र नना होने दें और घर के बाहर छोटे गड्ढों में मिट्टी का भराव करें,। जिससे मच्छरों के प्रजनन को खत्म किया जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया- कि विभाग द्वारा डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं इसके अलावा विशेष संचारी रोग अभियान के तहत पहले दो सप्ताह में गांवों को मच्छर ब्रीडिंग से मुक्त करने के मामले में विभाग ने करीब 80 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सार्वजनिक संपत्तियों, विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रुके पानी की निकासी, कूड़े का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया। इसके साथ ही नंगला पिथौरा, साल्हखेड़ी, जलालपुर नीला, जंधेड़ी, कैथौड़ा, कुतुबपुर, बिहारी, लच्छेड़ा. सीमली, उमरपुर, रियावली नंगली और सिंकदरपुर में स्वस्छता स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया- कि विशेष अभियान 17 नवंबर तक जारी रहेगा।
अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पूरे जनपद में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों से बचने के लिए लोगों को आगाह किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोरघर-घर संपर्क कर नागरिकों को डेंगू एवं मलेरिया के कारण एवं निवारण की जानकारी भी देंगेदे रहे हैं। यह कर्मचारी आम नागरिकों को अवगत करा रहे हैं कि वह अपने आस-पास जलभराव न होने दें, कूलर व गमले इत्यादि से पानी बाहर फैंके तथा जल एकत्र न होने दें, जिससे मच्छर पैदा होने की संभावना समाप्त हो जाएगी। फॉगिंग एवं छिड़काव में इस्तेमाल दवा के भरपूर स्टॉक की व्यवस्था कराई जा रही है।

No comments:
Post a Comment