उनकी कार में ट्रक ने मारी थी टक्कर

एटा। मलावन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 4 नवंबर 21 की रात 9 बजे सकीट थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। उन्हें जिला अस्पताल से अन्यंत्र रेफर कर दिया गया था, उपचार के दौरान 8 नवंबर 21 को तड़के उनका निधन हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे ने छानबीन शुरू कर दी और आलाधिकारियों ने उनके परिवार को ढांढस बंधाया है।
सकीट थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी अपनी कार से एटा आ रहे थे। गुरुवार की रात 9 बजे जैसे ही कार मलावन के ग्राम आसपुर बाबली नहर मोड़ पर पहंुची कि तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल अखिलेश तिवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां से पुष्पांजलि हॉस्पीटल आगरा रेफर किया गया था, हालत नाजुक देखते हुए वहां से मैक्स हॉस्पीटल गाजियाबाद रेफर कर दिए गए। गाजियाबाद के हॉस्पीटल में 8 नवंबर को तड़के करीब 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
अखिलेश तिवारी पुत्र कमलेश चंद्र तिवारी मूलरूप से ग्राम बखदपुर थाना अयाना जनपद औरैया हालपता मोहल्ला गोविंदनगर थाना कोतवाली जनपद औरैया के निवासी थे। अखिलेश तिवारी 1 अगस्त 1994 को पुलिस में भर्ती हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts