मेरठ। जाग्रति विहार स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पूजा की थाली सजाई, सुंदर बंदनवार बनाए तथा रंगोलीबनाई। विद्यालय के डायरेक्टर एच एम राउत ने सभी अभिभावकों व विद्यािथयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं ।प्रधानाचार्या नीना दुरेजा ने विद्र्यािथयों द्यारा बनाए गए बंदनवार,पूजा की थाली व रंगोली की सुंदर-सुंदर की तथा सभी विद्यर्थियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment