सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर में एक विवाहिता ने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करली है। नवविवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गांव छुर निवासी तरसपाल कश्यप ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय पूजा की शादी 3 जुलाई 2021 को  गांव सरूरपुर निवासी शुभम पुत्र रविंद्र कश्यप के साथ की थी। बताया गया कि शादी के बाद से पूजा काफी टेंशन में थी। शुभम शादी के बाद से ही  पूजा का उत्पीड़न करता चला रहा था। जिसके चलते पूजा पिछले 3 माह से अपने माता पिता के साथ ही रह रही थी। पूजा की मां  बबली ने बताया कि शुभम पिछले कई दिनों से पूजा को फोन करके परेशान कर रहा था। सोमवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे शुभम का फोन पूजा के पास आया और शुभम ने उसके साथ जमकर बदतमीजी की फोन पर ही मरने के लिए भी प्रताड़ित किया। जिसके बाद पूजा पशुओं को चारा करने के बहाने से घेर में गई जहां पूजा ने घर के बरामदे की छत में लगे कुंडे में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली । बताया गया कि पूजा के घर में जाने के कुछ देर बाद पूजा का छोटा भाई दीपक घेर में गया तो वहां का हाल देख दीपक के होश उड़ गए। दीपक की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग उधर दौड़े देखा तो पूजा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पूजा की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूजा के शव को छत के फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts