बरवाडीह। जिला उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड की स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जहां रविवार को प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पहड्डतली, गुलजारबाग और पैरा गांव वासियों के बीच जाकर स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जहां दो दर्जन लोगों ने वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक के साथ-साथ आधे दर्जन से अधिक लोगों ने पहली खुराक ली। उधर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण के अभियान में तेजी लाने को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ विशेष अभियान चलाने को लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं जिसके तहत प्रखंड के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है सभी वैक्सीनेशन की दूसरी दोष जल्द से जल्द ले अन्यथा उनके खिलाफ विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी साथ प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रखंड कर्मियों को भी वैक्सीनेशन को लेकर कई दिशा-निर्देश लगातार किए जा रहे हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना अभियान चला रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts