सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट----

सरधना (मेरठ) गौकशी को लेकर सरधना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुहासा व मेहरमती के 3 गौकश गिरफ्तार किए। गौकशी के उपकरणों के साथ एक सेंट्रो कार को बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। गोकशी में शामिल आधा दर्जन नाम और प्रकाश में आये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किये गए हैं।

सीओ सरधना आरपी शाही ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष बताया कि गत दिनों थाना सरधना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी तभी से सरधना पुलिस गोकशो की तलाश में लगी हुई थी। थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा टीम के साथ गोकशी में शामिल लोगों की तलाश में जुटे हुए थे। थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ, शाहनजर पुत्र वहाबुद्दीन उर्फ मोमिन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ व साजिद पुत्र रफीक निवासी मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना  को गढ़ रोड टोल टैक्स से समय 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके  कब्जे से थाना सरधना के  मु0अ0सं0 279/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (2) मु0अ0सं0 737/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (3) मु0अ0सं0 750/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (4) मु0अ0सं0 764/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 थाना सरधना मेरठ (5) मु0अ0सं0 794/2021 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0  से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त एक अदद सेन्ट्रो कार न0 यूपी 16- Q 9262 रंग सिल्वर बरामद हुई । अभियुक्तगण की निशादेही पर ग्राम ईकडी के जंगल से आम के पेड के पत्तो के नीचे से मुकदमा उपरोक्तो की घटना में प्रयुक्त 3 अदद छुरी नाजायज व एक अदद चापर लोहे की व 10 अदद रस्सी लाइलोन की लम्बाई लगभग 5-5 फुट समय 19.30 बजे बरामद की गयी । अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त मुकदमो की घटना को इकबाल किया है ।  फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला, शाहनजर पुत्र वहाबुद्दीन उर्फ मोमिन, साजिद पुत्र रफीक निवासी मेहरमति  के विरूद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराये गये । बाद आवश्यक कार्यवाही न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

बताया गया कि पकड़े गए उक्त आरोपियों ने पूछताछ में अपने फरार 5 साथियों के नाम बताए हैं जिनमें रहीस पुत्र हनीफ,आवेश पुत्र अनीश, जुबैर पुत्र जमील निवासीगण ग्राम रूहासा थाना दौराला  सलमान पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात अजमल पुत्र जब्बार निवासी हर्रा थाना सरुरपुर जनपद मेरठ शामिल है । सीओ साधना ने बताया कि गोकशों के पास से 3 अदद छुरी एक चापर लोहे की,10 अदद रस्सी लाइलोन की, एक सेन्ट्रो कार बरामद की गई है । पकड़े गए आरोपी पहले भी कई बार अपराध कर चुके हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts