बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के सतुआ गाव मे मामले की अनुसन्धान मे पहुंची महिला दरोगा,सहित पुलिस कर्मी  को राड से मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।जिस घटना मे त्वरित कराई करते नामजद पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की दर्ज प्राथमिकी मे महिला दरोगा श्वेता गुप्ता ने बताई है कि सतुआ गाव मे मामले के अनुसन्धान मे गयी थी,जहा सोलन प्रसाद तथा उसकी पत्नी कमला देवी अनुसन्धान के क्रम मे पूछ ताछ करने पर उग्र हो गए, धमकी देने लगे,तथा अनाप सनाप बकते नौकरी खा जाने कि धमकी देने लगे।वही परिवार वालो को बुलाकर पुलिस टीम पर हमला करने लगे जिसमे राड मे मारकर जख्मी कर दिए ।मामले मे पुलिस ने दोंनो को नामजद करते पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts