परीक्षितगढ़ -फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 10 दिन पहले हुई लूट का थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर खुलासा कर दिया है वहीं आरोपियों से 1 साल पहले दिल्ली से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
 भारत फाइनेंस कंपनी सिंभावली का एजेंट बिमलेश पाल 9 नवंबर को ग्राम आलमगीरपुर बढला से वसूली कर वापस परीक्षितगढ़ आ रहा था तभी मध्य गंग नहर के पुल पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे रोककर उसका बैग लूट लिया जिसमें पचपन हजार रुपये व कंपनी के कागजात थे। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई थी कोतवाल राजीव कुमार ने बताया कि दरोगा उदयभान सिंह गुरुवार को आसिफाबाद मार्ग पर नहर के पुल पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये। जिनकी बाइक की जांच की गई तो वे कोई कागजात नहीं दिखा सके। सब इंस्पेक्टर  उदयभान सिंह उन्हें पकड़कर थाने ले आए जहां आरोपियों ने अपना नाम अश्वनी सागर व साहिल निवासी ग्राम चितमाना बताया। साथ ही बताया कि उक्त बाइक स्प्लेंडर उन्होंने 1 साल पहले कनॉट प्लेस दिल्ली से चोरी की थी वही पूछताछ में उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को नहर के पुल पर उन्होंने कंपनी के एजेंट से लूटपाट की थी जिसमें उनके पास से लूट के 49 सौ रूपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए तथा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts