घटाई गई एक्साइज ड्यूटी, अब सस्ता मिलेगा तेल
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की है। गुरुवार यानी 4 नवंबर दिवाली से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। इससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल सस्ते दर पर मिल सकेगा।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि देश में ऊर्जा की कमी न हो और पेट्रोल और डीजल जैसी वस्तुएं हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त रूप से देश में उपलब्ध हों।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि हाल के महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर बढ़ोत्तरी हुई है। इसी कारण से हाल के सप्ताहों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में मुद्रास्फीति के दबाव के कारण वृद्धि हुई थी। दुनिया में ऊर्जा के सभी रूपों की कमी देखी गई है। इसके साथ ही ऊर्जा से जुड़े उत्पादों की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को कम करने के केंद्र के फैसले ने राज्य के सामने भी इसके लिए एक खाका तैयार किया है। प्रधान ने कहा कि अगर राज्य सरकारें भी ठोस कदम उठाएं तो ईंधन की कीमत में और कमी आएगी और उपभोक्ताओं को अधिक राहत मिलेगी।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि हम गरीब और मध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रख रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए भारत सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को काफी कम करने का फैसला किया है। इस कटौती से खपत को भी बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी।

No comments:
Post a Comment