खतरनाक हो रहे डेंगू पर मलेरिया विभाग का वार दो सप्ताह में करीब 90 फीसदी गांवों को मच्छर ब्रीडिंग मुक्त किया अब तक जनपद के 273 गांवों में से 244 गांवों में चलाया गया अभियान
हापुड़, 02 नवंबर, 2021। स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर वार करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है । 19 अक्टूबर से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पहले दो सप्ताह के दौरान मलेरिया विभाग जनपद के 273 में से 244 गांवों को एंटी लार्वा का छिड़काव कर मच्छर ब्रीडिंग से मुक्त करा चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सतेंद्र कुमार ने बताया पहले दो सप्ताह में गांवों को मच्छर ब्रीडिंग से मुक्त करने के मामले में विभाग ने करीब 90 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। विशेष अभियान 17 नवंबर तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी स्तर से अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएमओ ने बताया अभियान में अब तक ग्रामीण क्षेत्र के 308 और शहरी क्षेत्र के 68 ड्रेन साफ कराए गए हैं। पूरे जनपद में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के 99 वार्डों में अब तक फॉगिंग कराई गई है, इसके साथ विभाग की टीम अब तक 164 सेनिटाइजेशन मीटिंग कर सूअरबाड़ों के मालिकों का संवेदीकरण कर चुकी हैं। डीएमओ ने कहा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य जन सहयोग और जन जागरूकता के बिना पूरा नहीं हो सकता। वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहनें। घर में यदि कोई फूलदान आदि है तो उसमें रोजाना पानी बदलते रहें। ध्यान रहे डेंगू का मच्छर साफ और ठहरे हुए पानी में ही पनपता है। फ्रिज की ट्रे में भरने वाले पानी को निकालते रहें और बीच-बीच में उसमें मिट्टी के तेल की कुछ बूंदें डालते रहें।
डीएमओ ने बताया जन जागरूकता के लिए अब तक जनपद में कुल 266 स्कूल रैलियों और देहात क्षेत्र में ग्राम प्रधानों की ओर से 161 प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा चुका है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण कर रही हैं ताकि वह संबंधित गांव वासियों को सचेत करते रहें और लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आने से बचाया जा सके। साथ ही दस्तक अभियान के दौरान घर-घर गई टीमों ने सलाह दी है कि सर्दी, खांसी या बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा खाएं।
No comments:
Post a Comment