बरवाडीह। प्रखंड में जलमीनार के भेंडर द्वारा जलमीनार का घटिया सामग्री आपूर्ति करने से बाज नही आ रहे है। मामला प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत मंडल गांव के सुरंगा महुआ टोला का है जहां लगभग एक वर्ष पहले मुखिया मद से मनोहर भुइँया के घर के पास जलमीनार लगाया गया था जो कि शुरुआत में ही हल्का फटा हुआ टंकी यह कह कर लगा दिया था था कि इस टंकी को बदल दिया जाएगा फिलहाल लगा कर इसे चालू किया जा रहा है, पर आजतक वहां टंकी बदला नही गया जिसका नतीजा आज यह है कि टंकी जादा मात्रा में फट गई है जिसमे अब आनी रहता ही नही है। वहीं मनोहर भुइँया ने बताया कि इस टोला में लगभग 15 घर है जो सभी घर के लोग इसी जलमीनार से पानी पीते है, पर टंकी (सिंटेक्स) को फट जाने से सभी घरों के लोगो को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया लीलावती देवी एवं मुखिया पति श्रवण सिंह को कई बार दी गई है पर मुखिया द्वारा हमेसा झूठा आसवन मिलता रहा और आज तक टंकी नही अदला गया। वहीं मनोहर भुइँया समेत कई ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेस सहाय से अविलंब फटे हुवे टंकी को बदलवाने का मांग किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts