फतेहपुर में कर रहा था अवैध वसूली
फतेहपुर। जिले में बुधवार की शाम को मिष्ठान की दुकानों से अवैध रूप से वसूली कर रहे एक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
औंग थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हाजी तिराहे में अमित किराना स्टोर पर राहत हुसैन नाम का खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचा। दुकानदार अमित यादव ने बताया कि वह दुकान आकर कहा कि मैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी हूं। सामानों की गुणवत्ता परखने के लिए दुकान के सामानों के नमूने लेना होगा और वह सामानों के नमूने लेते हुए फार्म भरने लगा। फिर रुपये की देने पर मामले को रफा-दफा करने की बात कही। मुझे उसकी बात पर शक हुआ तो मैंने चुपके से पुलिस को जानकारी दी। मौके पर उप निरीक्षक सतपाल सिंह व सिपाही स्वतंत्र पाल को देख कर फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बना राहत हुसैन घबरा कर बहाने से मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बना राहत हुसैन हथगांव थाना क्षेत्र के ऐराया गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार के बाद जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कई महीने से दुकानदारों से वसूली कर रहा है। अब तक आधा दर्जन दुकानदारों से वसूली करने की बात उसने कबूल की है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से खाद्य सुरक्षा अधिकारी का फर्जी पहचानपत्र, रबर स्टैम्प, स्टैम्प पैड, चार फार्म धनराशि जमा कराने वाले सहित अन्य आवश्यक सामाग्री बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त का हाल मुकाम कानपुर नगर के मायापुरी, मक्का मस्जिद जाजमऊ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts