मोदीनगर।मोदी साइस एन इंटर कालेज मोदीनगर में आज़ादी की75 वी वर्षगांठ  के अवसर पर विधि सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश  के आदेश अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया
जहा छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्बन्धित जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर कमल सिंह ने विधि सेवा प्राधिकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को बताया इसके माध्यम से समाज के ग़रीब ,कमज़ोर एवं हासिये पर रहने वाले लोगों को  मुफ़्त और सक्षम विधिक सेवाएँ मुहैया कराना तथा यह सुनिश्चित करना कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से न्याय प्राप्त करने के अवसरों से वंचित न रहे एडवोकेट संगीता एवं अमित चौधरी ने बताया कि इसके अंतर्गत दीवानी और फौजदारी के मामलों में  नि शुल्क क़ानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान है जिसमें विवादों को सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए लोक अदालतों के माध्यम से क़ानूनी राय हेतु अधिवक्ता उपलब्ध कराते हुए नि शुल्क क़ानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान करती है।कार्यक्रम का संचालन एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया इस मौके पर मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया इस अवसर पर मेजर टी पी सिंह,आर के सिंह,प्रयास शर्मा,सीमा सिंह,सुभागी शर्मा, नीतू चौधरी,एड संजय मुद्गल,सिवानी बागोरिया, एडवोकेट अमित,एडवोकेट विजय वशिष्ठ,एडवोकेट मोहित भारद्वाज,अजय कुमार,राजीव जांगिड़,शारीरिक शिक्षक राजीव सिंह,संजीव कुमार,गौरव त्यागी  आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts