बागपत।सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नगर पालिका आधीन गौशाला बावली रोड पर गोपाष्टमी उत्सव पर गौ माता का पर्व मनाया गया। जिसमे सभी गौभक्त एवं महिलाएं उपस्थित रही। जिसमे पंडित सचिन शास्त्री जी ने विधि विधान के साथ सभी को साथ लेकर गौ माता की पूजा करवाई, उसके बाद सभी महिलाओ ने गौ माता को चारा खिलाया और सभी बहुत उतसाहित थे। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गौ बचेगी विश्व बचेगा गौशाला मे मौजूद अध्य्क्ष वंदना गुप्ता, उपद्य्क्ष शालू गुप्ता, कीर्ति , संजना जैन,रेणुका जैन ,रेनू गुप्ता, सविता गोयल ,ऋतु , हेमा चुग ,रिंकी बब्बर,पायल गुप्ता,दीपिका, नगरपालिका इंस्पेक्टर सुशील शर्मा ,पीयूष जैन ,विकास गुप्ता,प्रवीण कुमार,संजय गुप्ता,अजय नहरवाल,नितिन गोस्वामी, अभय चौधरी ,शुभम चौधरी , पीयूष जैन, आदि ने उपस्थित होकर गौमाता की सेवा की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment