हरिद्वार  नवंबर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े के मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे सिर्फ मोहरा है जबकि घोटाले के असली खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं। सरकार को उनकी असलियत भी सामने लानी चाहिए।
वहीं सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर घेरते हुए धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओ पर घोषणाएं कर रहे हैं। जबकि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री की सभी घोषणाएं चुनावी घोषणाएं साबित होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी। हर जिले और हर विधानसभा के लोगो के सुझाव उनके घोषणापत्र में शामिल किए जाएंगे। 98 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले राज्य हिमाचल में जनता ने भाजपा को नकार दिया है अब कांग्रेस की तरफ जनता आशाभरी नजरों से देख रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts