गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे। मंदिर के कपाट बंद होने के उत्सव को यादगार बनाने के लिए देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा है। 20 क्विंटल रंग विरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया है। कपाट बंद होने के बाद उद्धव जी, कुबेर जी व शंकराचार्य जी की गद्दी डोली बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास कर 21 नवंबर को पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी।
शुक्रवार को 2768 तीर्थ यात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए है। आज तक श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन को 1,91,106 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। कपाट बंद होने के अवसर पर दिनभर मंदिर में यात्री दर्शन कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts