मेरठ।मामूली सी बीमारी में हॉस्पिटल के बिल का डर कहिए या फिर स्वास्थ्य को लेकर बढ़ रही अनिश्चिता का असर, मेरठ में पांच साल में हेल्थ इंश्योरेंश लेने वाले दुगुने से अधिक लोग बढ़े हैं। मेरठ में इस वक्त 18.4 फीसदी परिवार हेल्थ इंश्योरेंश से कवर हैं, जबकि 2015-16 में यह आंकड़ा महज आठ फीसदी था। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (एनएफएचएस-5) में मेरठ की इस तरह की तस्वीर बनकर उभरी है। सर्वे में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के आंकड़े जारी हो गए हैं।

15 साल की उम्र में एल्कोहल, तंबाकू का सेवन
 सर्वे में मेरठ में 15 वर्ष और इससे अधिक उम्र में एल्कोहल एवं तंबाकू के सेवन को निगेटिव ट्रेंड देख रहा है। सर्वे में 2.6 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने 15 साल और इसके बाद तंबाकू या इससे बने पदार्थों का सेवन किया। पुरुषों में यह आंकड़ा 24.4 फीसदी है। 0.2 फीसदी महिलाओं ने इस आयु वर्ग में एल्कोहल का सेवन किया, जबकि पुरुषों में 13.7 फीसदी ने।
बीपी और शुगर भी चिंताजनक
सर्वे में 20 फीसदी महिलाएं और 26.2 फीसदी पुरुष ऐसे मिले, जिनका ब्लड प्रेशर अधिक है और इसे नियंत्रित करने को दवाइयां ले रहे हैं। 14.4 फीसदी महिलाएं और 16 फीसदी पुरुष में ब्लड शुगर अत्यधिक हैं और दवाइयां ले रहे हैं। ये सभी आंकड़े 15 और इससे अधिक उम्र के हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts