सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) सरधना कस्बे के एक किराना व्यापारी के मोबाइल पर बुधवार को फोन आया फोन करने वाले ने धमकाते हुए  5 लाख की रंगदारी मांगी, मांग पूरी ना करने पर उसके बेटे की हत्या कर ने की धमकी दी गई जिसके बाद व्यापारी घबरा गया और देर शाम थाने पहुंचा, जहां उसने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तहरीर दी।
 छबड़िया रोड निवासी नरेंद्र कुमार जैन पुत्र मोतीराम ने बताया कि उनकी कस्बे के गंज बाजार में किराने की दुकान है। बुधवार शाम को उनके पास पांच-पांच मिनट के अंतराल में फोन तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया। आरोप है कि फोन करने वाले बदमाश ने उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी।  पांच लाख रुपये नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस दौरान उनके साथ सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन भी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा से इस संबंध में बात की थाना प्रभारी ने तुरंत ही उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है थाना प्रभारी ने फोन करने वाले का पता लगाकर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पंकज जैन ने इस संबंध में एसपी देहात व एसएसपी को भी अवगत करा दिया है। और व्यापारी के परिवार की हिफाजत की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts