बरवाडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में बुधवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मनोज कुमार राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जागरूकता सह सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उनके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को लेकर दी जाने वाली सहायता और अधिकार के संबंध में जानकारियां देने का काम प्राधिकार के सचिव मनोज कुमार राम के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि कानूनी लड़ाई लड़ने में हर गरीब परिवार की मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार तत्पर है जहां कानूनी लड़ाई लड़ने में निशुल्क वक्त के साथ-साथ पूरे केस में हर तरह से मदद करने का काम किया जाता है ताकि जरूरतमंद परिवारों को कानूनी मसलों में किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से ना झेलना पड़े। इस दौरान मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज सरण, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल (रवि), विजय कुमार पप्पू), अरुण कुमार समेत काफी संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
परिसम्पत्ति का हुआ वितरण- कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रशासन के माध्यम से विधिक सेवा प्राधिकर के आयोजित जागरूकता सह सशक्तिकरण कार्यक्रम में आवास प्लस योजना, विधवा पेंशन वृद्धा, पेंशन के महिला समूह लोन ई श्रमिक कार्ड, बाल विकास परियोजना विभाग से कन्या दान योजना, सुकन्या योजना के लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण करने का काम किया गया।

No comments:
Post a Comment