बनियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूछरी पाण्डेय टोला गांव में बच्चों के साथ खेल रहा चवर के पोखरे मे डूबने से चार साल के मासूम की मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि राजेश महतो का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बच्चों के साथ सुबह से खेलने गया था। जब काफी देर हो गया तो परिजनों ने खोजबीन की तब साथ मे खेलने गया बच्चा ने बताया की प्रियांशु चवर के पोखर में डूब गया है। सूचना पर माता-पिता ग्रामीण चवर की तरफ दौड़े, जहा पास के चवर के पोखरे में बच्चे का तैरता हुआ शव देख रोने लगे। ग्रामीणों ने शव को पोखरे से निकला।
मृत बालक राजेश महती का चौथी संतान था। घटनास्थल पर भारी संख्या मे ग्रामीण एव जनप्रतिनिधि परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे।

No comments:
Post a Comment