पेट्रोल 10 व डीजल 5 रुपये हुआ सस्ता
चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब कैबिनेट ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला किया है। केंद्र के बाद राज्य ने भी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कटौती की है। पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो जाएगा। राज्य में अब डीजल पर 9.92 फीसद और पेट्रोल पर 13.77 फीसद वैट लगेगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दी। चन्नी के कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई है। पिछले 18 महीनों में तो इनके दामों ने रिकार्ड तोड़ा है। इनकी बढ़ती कीमतों के देखते हुए राज्य सरकार ने वैट कम करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से महंगाई पर नियंत्रण कसने में सहायता मिलेगी। चन्नी ने कहा कि सरकार ने यह जनता को दीपावली का तोहफा दिया है। लोगों को और भी तोहफे दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts