मवाना क्षेत्र के गाँव सठला मे खसरा सांख्य 868 रखबा 1.6760 तलाब है। जिसका ठेका आरक्षित वर्ग के लिए  छुटना था। मगर लेखपाल ओर मत्स्य पालन सम्बंधित अधिकारियो ने सिमिति से मिलीभगत कर ठेका गलत तरिके से दे दिया। लेखपाल द्वारा तालाब का रकबा दो हेक्टेयर दिखा कर अलग अलग खसरा नम्बरो के जल स्थल को एक दिखा कर ठेका छोड़ दिया है। जिसका विरोध गांव के लोगो ने किया और जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा एक प्रार्थना पत्र एसडीएम मवाना के नाम भी दिया। लेकिन संबंधित अधिकारियो ने कोई रिपोर्ट नही दी। जिसको लेकर गाँव सठला के साजिद खान जिलाधिकारी से सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मिले और स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने लेखपाल व कानूनगो को बुलाकर  जाँच कर तालाब की सही रिपोर्ट देने के लिए कहा। गाँव वालों का कहना है अगर तालाब का ठेका निरस्त नही होता तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे । इस मौके पर साजिद खान यूसुफ नफीस खान बिलाल खान  और दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
Attachments area

No comments:

Post a Comment

Popular Posts