हरिद्वार 8 नवंबर पिरान कलियर।कलियर पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर के पास मोबाइल फोन व चार्जर बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया है।

शुक्रवार की रात को रहीमपुर निवासी मेहरबान ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया था की उसकी दुकान से अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल फोन व चार्जर चोरी कर लिया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को साबरी बाग से गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसके पास मोबाईल फोन व चार्जर बरामद कर लिया है।और पकड़े गए आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया सद्दाम पुत्र बादशाह उर्फ इकबाल निवासी साबरी बाग कलियर को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक मोबाइल फोन लिनीवो व चार्जर बरामद कर लिया गया है।आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।टीम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, एसआई लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान, अलियास, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts