हरिद्वार, 3 नवम्बर। मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चुरायी गयी प्लसर बाईक बरामद हुई है। मंगलवार को ज्वालापुर के मेहतान मौहल्ला निवासी आशु शर्मा ने घर के बाहर खड़ी बाईक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया। सुभाष नगर से पुल जटवाड़ा की और जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चोरी की बाईक सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।




पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम भट्ट पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर बताया। पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा, कांस्टेबल सुनील व मुकेश शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts