सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ)। तहसील के गांव मुल्हैड़ा के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद रफी को ओमान क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। 
वहीं खुद मोहम्मद रफी भी अपने लिए गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। इससे पूर्व मोहम्मद रफी श्रीलंका लीग के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। बताते चलें कि मुल्हैड़ा गांव के एक साधारण से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद रफी काफी अरसे से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद रफी एएमयू की तरफ से खेलते हुए अंतरराज्यीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते कुछ साल पहले उन्हें श्रीलंका में क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। लेकिन अबकी बार उन्हें ओमान ने घरेलू क्रिकेट खलने के लिए चुना है। इसके लिए सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। बकौल मोहम्मद रफी, 19 नवंबर को उनका पहला मैच होना है। उन्होंने अपने क्रिकेट कॅरियर के लिए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। मोहम्मद रफी का सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts