लाखों के उपकरण साथ पुलिस पांच अभियुक्त  केा दबोचा
 मेरठ।  लालकुर्ती पुलिस व सर्विलांस टीम ने एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो शहर व देहात में लगे मोबाईल टावरों से लाखों की वीटीएस को चोरी कर ओने पोने दामों में बचते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
 पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मीडियाको जानकरी देते हुए एसपीक्राईम अमित कुमार ने बताया अक्टूबर माह से मोबाईल  टावरों के वीटीएस की चोरी की घटनाए  हो रही थी। जिसके कारण मोबाईल नेटवर्क प्रभावित हो रहा था । इसके लिये सर्विलांस टीम व लालकुर्ती पुलिस को लगाया था। जिसने गिरोह के पांच सदस्यों  को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों में विकास प्रंजापति निवासी गंगानगर,  अुर्जन कश्यप गंगानगर, इकरामुददीन निवासी जाकिर कालोनी, मोनू त्यागी गांव कोल,आमिर निवासी लख्खी पुरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास के ६ बीटीएस आईडिया व  एयरटेल व अन्य सामान बरामद किया  है। उन्होने बताया एक बीटीएस की कीमत २.५० लाख रूपये है। जिसे यह गिरोह के सदस्य १० से १५ हजार में कबाडी को बेचते थे। पकडे गये अभियुक्तों में  विकास व अुर्जन मोबाईल टॉवर में से बीटीएस चोरी करते  थे। कबाडी आमिर सामान खरीद कर आगे सप्लाई करता। विकास नोएड  की एक कंपनी में नौकरी करता था नौकरी छोडने के बाद वीटीएस चोरी करना शुरू कर दिया। एसपी क्राइम ने बताया फरार इसरार, ताविस व युसूफ की तलाश जारी है। चोरी का सामान खरीदने वालों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाही की जाएगी उनका तलाशा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts