सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना। मंगलवार को कासन्य चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में इंसपायर ओवरसीस एजुकेशन सर्विस की तरफ से विद्यालय के बच्चों के लिए करियर काउंसिल का सेशन रखा गया। जिसमे आईओईएसके (कन्टरी हेड) वरुण गुप्ता (विननिस डवलपमेन्ट मेनेजर) शिवानी कुश ( विद्या प्रोसेसर) दीपक मौजूद रहे। जिनके द्वारा कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई के लिए निर्देश दिए गए। बताया गया कि बाहर पढ़ाई के लिए आपका लक्ष्य निर्धारित कक्षा से ही हो जाना चाहिए। ताकि आप अपने सपनों साकार कर सके। इसके अंतर्गत उन्होंने विदेशी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपयोग होने वाले दस्तावेजों का विवरण दिया। आईओईएस द्वारा एक पेन पेपर टेस्ट लेकर बच्चों की बुद्धिमत्ता का अ अवलोकन भी किया गया। वहीं उन्होंने विदेश जाने से पहले होने वाले टेस्टों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक शानियक जैन व प्रधानाचार्या अल्का शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर पूर्ण रूप से फोकस करने के निर्देश दिए। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts