परीक्षितगढ़ खादर क्षेत्र के ग्राम नीमका कुंडा के जंगल में मंगलवार सुबह एक घायल तेंदुआ मिलने से सनसनी फैल गई वन विभाग की टीम घायल तेंदुए को बेहोश करके उपचार के लिए मेरठ ले गई !
मंगलवार सुबह ग्राम कुंडा नीमका के जंगल में काम करने गए ग्रामीणों को  ईख के खेत में घायल तेंदुआ पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन कर्मियों को दी सूचना पर वन रेंजर जगन्नाथ कश्यप वन विभाग की टीम व पशु चिकित्साधिकारी कपिल त्यागी व मेरठ  से आये आरके सिंह के साथ  डीएफओ राजेश कुमार  घटनास्थल पर पहुंचे तेंदुए को ट्रैक रिलाइजर  से बेहोश किया व उपचार के लिए मेरठ ले गए वन रेंजर जगन्नाथ कशयप ने बताया तेंदुआ नर है व करीब 7 वर्ष का है  सिर कंधे में घाव है तथा  पिछला हिस्सा उठाने में असमर्थ है टीम के साथ चिकित्सक ने मौके पर ही  प्राथमिक उपचार किया हालत गंभीर होने के कारण उसका अस्पताल में उपचार किया जाएगा बताया कि तेंदुआ पूर्ण स्वस्थ होने तक उपचार किया जाएगा जंगल में तेंदुआ मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है !

No comments:

Post a Comment

Popular Posts