नियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के कराह गांव में मुखिया प्रत्याशी के साथ मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना कि दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के अजीत कुमार गर्ग ने बताया है कि 7 बजे शाम मुखिया प्रत्याशी अरुण दास तथा धर्मेंद्र महतो व अन्य पीड़ित के दरवाजे पर आकर पिस्तौल दिखा 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की। तथा अपने पक्ष में वोट मांगने का दबाव बनाया गया। तथा पीड़ित धमकाते हुए अपने आप पर कई मुकदमा होने की बात कही गई। तो वही दूसरे पक्ष के मुखिया प्रत्याशी अरुण दास के द्वारा अजीत कुमार गर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बताया गया है कि मुखिया प्रत्याशी पंचायत में वोट मांग रहा था। तभी आरोपी ने सरकारी पिस्तौल दिखा कर बोला की यहां मेरे बिना इजाजत का कोई वोट नहीं मांग सकता है। जिसके बाद जाती सूचक गाली देते हुए डंडा से मारपीट करने लगे। घटना को लेकर पुलिस के द्वारा दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु किया गया है। हालांकि इस मामले में निवर्तमान मुखिया शिवजी दास के द्वारा भी मुखिया प्रत्याशी अरुण दास के खिलाफ समर्थकों को धमकाने का आरोप लगाया गया है। इस सभी मामलों को लेकर पुलिस जांच में लगी हुई है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts