औरंगाबाद। जीटी रोड पर मवेशी गाड़ियों से रंगदारी के रूप में पैसे वसूलना चार आरोपियों को महंगा पड़ गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार पर सवार चार लोग आकाश गंगा होटल के समीप मवेशी गाड़ियों से जबरन रंगदारी के रूप में पैसे की वसूली कर रहे हैं। सूचना पर जैसे ही एएसआई अरविंद प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे कि सभी लोग पुलिस को देख एक्सयूवी कार (डीएल7सीएम-2550) से औरंगाबाद की ओर भागने लगा, जिसे मुफस्सिल थाना के सहयोग से बटाने पुल के पास पकड़ा गया।
उसमें सवार चार व्यक्तियों की पहचान औरंगाबाद के ही मिनी बिगहा मोड़ के पवन सिंह, ब्लॉक मोड़ के रंजन सिंह, गायत्री नगर के रंजीत कुमार तिवारी और पिटू सिंह के रूप में हुई है। इनके द्वारा जबरन पैसे छीनने की पुष्टि मवेशी पशु वाहन के चालक भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के रुदाडीह के निवासी प्रदुमन कुमार के द्वारा की गयी है।
बताया कि उससे सात सौ रुपये और उसके आगे वाली गाड़ी से पांच सौ रुपये छीने गए हैं। वहीं इनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर छत्तीसगढ़ सरकार का इकरारनामा नोटरी, मुफस्सिल थाना के कांड संख्या 31/20 की छाया प्रति, दो गाड़ियों का बालू का चालान, रबर के चार मुहर जो पूनम सिंह यार्ड आमस, सिंह पार्किंग यार्ड औरंगाबाद, सिहुली पार्किंग यार्ड और प्रोपराइटर प्रिस सिंह अंकित मुहर मिला है। आधार कार्ड, आरसी बुक व गाड़ी के डिक्की से 1200 रुपये सहित उनके गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts