दिल्ली में मिले सबसे अधिक मामले, 14 इलाके सील
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली में आखिरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी सच साबित होती दिखाई दे रही है। शुक्रवार को राजधानी में 77 दिन बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 21 दिन बाद संक्रमण के चलते दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा एक ही दिन में दिल्ली के 14 इलाकों को सील कर दिया गया है।
यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से इन्हें कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर सभी तरह की स्वतंत्रता को खत्म करते हुए लॉकडाउन जैसे नियम लागू कर दिए गए हैं। फिलहाल राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 97 से बढ़कर 111 तक पहुंच चुकी है। 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 से बढ़कर 62 दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 56 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। पिछले एक दिन में 49874 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 0.12 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।
फिलहाल दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,40,332 हो चुकी है जिनमें से 1414868 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। इनके अलावा मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 25093 हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts