मेरठ। 22 यू०पी० गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की दोनों एनसीसी इकाई के कैडेट्स की आज कॉलेज हॉस्टल ग्राउंड में पहली परेड हुई। जिसमें आरजीपीजी 1 के 132 कैडेट्स व आरजीपीजी 2 के 46 कैडेट्स ने सहभागिता की। कैप्टन डॉ० अंजुला राजवंशी व सीटीओ डॉ० दीक्षा यजुर्वेदी के नेतृत्व में कैडेट्स को एनसीसी आई कॉर्ड दिए गए। ग्राउंड सीनियर कैडेट्स का चयन किया गया। हवलदार गुरदेव सिंह व हवलदार रंजीत ने कैडेट्स को ड्रिल व आर्म्ड फ़ोर्सेस के विषय में बताया। ग्राउंड सीनियर अंडर ऑफ़िसर किशी राठौर रहीं। यास्मीन व अंकुश का सहयोग रहा।
रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में शुरू हुईं एनसीसी परेड, कैडेट्स का उत्साह क़ाबिले तारीफ़
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment