कोई बांट रहा पूजन सामग्री तो कहीं बंट रही साड़ियां
गंगा स्नान का भी आफॅर दे रहे उम्मीदवार
बिहार:- कोसी, सीमांचल व पूर्वी बिहार के कई जिलों में छठ महापर्व के बाद भी पंचायत चुनाव है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं पूजन सामग्रियों का वितरण तो कहीं साड़ियां बांटी जा रही है। कुछ जगह तो गंगा स्नान कराने के लिए भी ले जा रहे हैं। जमुई जिले में अब दो प्रखंड खैरा और झाझा में पंचायत चुनाव होना बाकी है। यहां प्रत्याशी कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। कहीं छठ महापर्व के मौके पर पूजन सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है। तो कहीं लोगों को गंगा स्नान कराने के लिए भी ले जा रहे हैं। मुंगेर के जमालपुर, बरियारपुर, सदर प्रखंड आदि कई पंचायतों में मुखिया व जिला परिषद प्रत्याशी छठ करने वाले परिवारों को साड़ियां भेंट कर रहे हैं। एक मुखिया प्रत्याशी ने बताया कि छठ में हमारे गांव में महिलाओं को अघ्र्य देने में दिक्कत होती है। बांका जिले 5 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होना बाकी है। शंभूगंज, कटोरिया, चांदन, फुल्लीडुमर व बेलहर प्रखंडों में चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है। कुछ प्रत्याशी महिलाओं के बीच साड़ी व सूप डलिया वितरण का भी कार्यक्रम बनाए हुए हैं।
घाटों की सफाई से लेकर नारियल-सूप तक बांट रहे
मधेपुरा जिले में पंचायत चुनाव के बीच छठ व्रत होने के कारण कई प्रत्याशी समाजसेवी की छवि बनाने जुट गए हैं। काली पूजा के अवसर पर जगह- जगह आयोजित हो रहे मेले में प्रत्याशी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। छठ को लेकर कोई नारियल-सूप का वितरण कर रहे हैं तो कोई व्रतियों के बीच साड़ी वितरित कर रहे हैं। इसके अलावा प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई में भी अपना योगदान दे रहे हैं। जिले के बिहारीगंज, मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज समेत सात प्रखंडों में चुनाव होना है। अररिया में ़फारबिसगंज, पलासी, सिकटी व जोकीहाट प्रंखडों में चुनाव बाकी है। डीएम ने प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों को इस पर नजर रखने की हिदायत दी है। कटिहार के मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व्रतियों की सेवा कर अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment