छपरौली/बागपत-जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के द्वारा संचालित यज्ञ महोत्सव एवं वेद प्रचार यात्रा अभियान का कार्यक्रम एम डी पब्लिक स्कूल आदर्श नंगला में हुआ।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा अपने मूल्यवान मानव जीवन को सार्थक बनाएं, इसे व्यर्थ नष्ट ना करें। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह अकेला नहीं जी सकता। उसे ठीक ठाक जीने के लिए बहुत लोगों का सहयोग लेना पड़ता है। आज जो आपके घर में सुविधाएं उपलब्ध है। जैसे रेडियो ,टेलीविजन, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, कार, स्कूटर ,फ्रिज, कपड़े, आभूषण इत्यादि, जो फर्नीचर है, मकान है तथा रेलगाड़ी ,विमान आदि वस्तुओं का सेवन करते हैं इन सब के उत्पादन और वितरण आपके घर तक पहुंचाने के लिए करोड़ों व्यक्तियों का सहयोग लेना पड़ता है, तब जाकर आपको इतनी सुविधाएं मिल पाती है और इन सुविधाओं से आप सुख पूर्वक अपना जीवन जी रहे हैं। जहां तक संभव हो आप दूसरों को सुख देवे। कुल मिलाकर आपके जीवन से दूसरों को सुख अधिक मिलना चाहिए। दूसरों को दुख देने की भावना त्याग दें। ताकि मानव जीवन सफल हो सके।
आचार्य धर्मवीर आर्य ने भजनों के माध्यम से बच्चों को बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाशय अशोक प्रबोध, महाशय तिरपाल विमल, रविंद्र शास्त्री प्रबंधक, प्रधानाचार्य सुनीति आर्या, जयप्रकाश ,राजपाल सिंह, दिशांत ,कुलदीप, सुभाष, सोनिया ,ज्योति, विजेता ,अनुराधा ,अर्चना, निधि आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts