मेरठ। नवंबर में आसमान हमेशा खूबसूरत होता है, तरह-तरह के रंग आसपास के माहौल को इतना खूबसूरत बना देते हैं कि हमारी नजरें उससे बंधी रह जाती हैं। सब कुछ प्यारा होने के बावजूद इसी महीने में मौसम बदलने के कारण खांसी और जुकाम होना आम बात है। मॉनसून बीत चुका है और सर्दी शुरू हो गई है और इसका मतलब है कि हमारे शरीर को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है। यह भी जरूरी है कि हम अपनी सांस और फेफड़ों की सेहत एकदम दुरुस्त रखें।
सेहत के लिए अपनी कायदे और तरीके साझा करते हुए सोहा अली खान कहती हैं, नवंबर बड़ा पेचीदा महीना होता है, जब कोई बता ही नहीं सकता कि मौसम किस तरह बदलेगा। मैं डूबते सूरज की खूबसूरती का लुत्फ उठाती हूं, मगर मैं अपने परिवार की सेहत के लिए लगातार फिक्रमंद भी रहती हूं। लेकिन एक चीज है, जो मेरी सारी फिक्र खत्म कर देती है और वह है मेरे परिवार का चहेता विक्स वेपोरब। विक्स पीढ़ियों से हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहा है और मौसम में अचानक बदलावों के बीच होने वाले सर्दी के सामान्य लक्षणों से हमें निजात दिलाता रहा है। इस मौसम में हम ज्यादा सतर्क रहते हैं और बार-बार विक्स वेपोरब की भाप लेते हैं। इसकी मदद से हमने बरसात जाने और सर्दी आने के मौसम का ज्यादा आनंद लिया है। सोहा अली खान कहती हैं, ह्लसाल के इस समय में मुझे जुकाम बहुत जल्दी हो जाता है क्योंकि मेरे शरीर को मौसम में अचानक बदलाव के मुताबिक ढलने में वक्त लगता है। मगर इन्हीं दिनों मेरे घर में कई खास दिन होते हैं और मैं अपने तथा अपने परिवार के साथ बेहतरीन वक्त भी गुजारना चाहती हूं। बीमार पड़ने से बचने के लिए मैंने अपनी मां का नुस्खा सीखा है। मैं कुछ पुराने नुस्खों का इस्तेमाल करती हूं, जिनमें विक्स वेपोरब की भाप लेना भी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts